Chandrayaan-3 live status: इसरो के तीसरे 'मून मिशन' यानी कि चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Center) से लांच किया गया था. अब चन्द्रयान- 3 (Chandrayaan-3 location) के सफल लॉन्चिंग (Chandrayaan-3 launching) के बाद हर किसी को ये जानने में दिलचस्पी है कि आखिर चंद्रयान कहां तक पहुंचा? आइये हम आपको बताते हैं.20 जुलाई को चंद्रयान-3 ने अपनी चौथे ऑर्बिट को पूरा कर लिया है. इसरो के साइंटिस्ट के मुताबिक स्पेसक्राफ्ट ने अब तक धरती से 71351 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है.
ये भी पढ़ें: On This Day in History 24 July: आज के दिन शह और मात के खेल में दर्ज हुआ भारत की बेटी का नाम, जानें इतिहास
बता दें इसरो के इस 'मून मिशन' का मुख्य उद्देश्य चन्द्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग और चन्द्रमा की सतह पर रोबोटिक रोअर को चलाना है. इसरो के वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी तक स्पेसक्राफ्ट तय योजना के तहत आगे बढ़ रहा है. मालूम हो कि इस मिशन के तहत चंद्रयान -3, 15 जुलाई को पहले ऑर्बिट में पहुंच गया था. इसकी बाद आगे बढ़ते हुए 16 जुलाई को दूसरे, 18 जुलाई को तीसरे और 20 जुलाई को चौथे ऑर्बिट तक पहुंच गया है. योजना के अनुसार 25 जुलाई को स्पेसक्राफ्ट पांचवीं कक्षा में इंटर कर जाएगा. जिस तरह से चंद्रयान -3 धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे सारी दुनिया की निगाहें इसपर टिकी हुई हैं. बता दें कि पूर्व योजना के अनुसार चंद्रयान-3, 23 अगस्त को चन्द्रमा कीसतह पर लैंड करेगा.