लैडिंग से पहले चंद्रयान-3 ने चांद की कई तस्वीरें भेजी हैं. 19 अगस्त 2023 चंद्रयान-3 ने अपने कैमरे से ये तस्वीर भेजी जिसमें चांद का दूसरी तरफ का हिस्सा दिखाई दे रहा है. इन तस्वीरों में चांद पर कई बड़े-छोटे गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. ISRO ने चांद की तस्वीरें ट्वीट की हैं . इन गड्ढों में कुछ तो सैकड़ों किमी व्यास के बताए जा रहे हैं.
ये तस्वीरें Lander Hazard Detection and Avoidance Camera से ली गई हैं. ISRO ने बताया कि ये कैमरा लैंडिंग के लिए सुरक्षित मतलब कि बगैर बड़े पत्थरों और गहरी खाइयों वाले एरिया की पहचान करने में मदद करेगा. मालूम हो कि 23 अगस्त को शाम करीब 6 बजे चंद्रयान-3 चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा. चंद्रयान-3 की लैडिंग का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा जो ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकेगा.
इससे पहले ISRO के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने कहा था कि चंद्रयान-3 बेहतर अवस्था में है और इसका सबसे इम्पॉर्टेंट फेस कक्षा निर्धारण प्रोसेस होगा जब अंतरिक्ष यान 100 किलोमीटर की वृत्ताकार कक्षा से चंद्रमा के करीब जाना शूरू करेगा.
Weather Update: हिमाचल-उत्तराखंड में जारी रहेगा बारिश का कहर! जानें अपने शहर के मौसम का हाल