Chandrayaan-3 Landing : चंद्रयान-3 अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है. 23 अगस्त 2023 की शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े छह बजे के बीच चंद्रयान-3 का लैंडर किसी भी समय चांद की सतह पर सफलतापूर्वक उतर सकता है. इस बीच देशभर में उत्साह का माहौल है. वहीं, विक्रम लैंडर (Vikram Lander) की सफल लैंडिंग के लिए यूपी लखनऊ में लोगों ने खास नमाज अदा की और लैंडिंग के कामयाब होने की दुआ मांगी.
विशेष पूजा का आयोजन
इसी बीच वाराणसी में लोगों ने विशेष पूजा का आयोजन किया. वहीं सोमवार सुबह को मां कामख्या मंदिर में भी लोगों ने चंद्रयान की तस्वीर के साथ खास तरह का हवन-पूजन किया. इससे पहले लैंडर द्वारा ली गई चांद की नई तस्वीरें सामने आ चुकी है. इसे इसरो ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. ट्वीट की गई तस्वीर में चांद की सतह दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 Landing: ISRO ने शेयर की नई तस्वीरें, ऐसी दिखती है चांद की सतह...
उधर, ISRO चीफ डॉ. एस. सोमनाथ ने बताया कि हम जिस समय विक्रम लैंडर को चांद की सतह पर उतार रहे हैं. उस समय धरती पर शाम होगी लेकिन चांद पर सूरज उग चुका होगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लैंडर को 14 से 15 दिन सूरज की रोशनी मिले. ताकि वह ढंग से सारे साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट्स कर सके.