Chandrayaan 3 Updates: भारत के चंद्र मिशन 'चंद्रयान-3' के जरिये एक और बड़ी सफलता मिली है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया कि रोवर पर लगे पेलोड के माध्यम से चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव में सल्फर की मौजूदगी की पुष्टि हुई है.
इसी के साथ भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि मौके पर हाइड्रोजन की खोज जारी है. इससे पहले प्रज्ञान रोवर ने चांद से पृथ्वीवासियों के लिए संदेश भेजा था. जिसमें उसने पृथ्वीवासियों का हालचाल भी लिया है.
रोवर ने बताया है कि वह और उसका दोस्त विक्रम लैंडर संपर्क में हैं और दोनों की सेहत अच्छी है. इसी के साथ संदेश में यह भी है कि जल्द ही सबसे अच्छा परिणाम आने वाला है.