Chandrayaan-3: 14 जुलाई देश के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण दिन है. इसरो (ISRO) ने मिशन मून के अंतर्गत चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) को आज श्रीहरिकोटा (Sriharikota) से लॉन्च कर दिया है. इस मिशन पर भारत के साथ साथ दुनिया ने टकटकी लगा रखी है. लेकिन, क्या आपको पता है कि चंद्रयान-3 के लॉन्च होने के बाद हॉलीवुड फिल्म (hollywood movie) मिशन इम्पॉसिबल-7 (Impossible-7) के बजट से चंद्रयान मिशन के बजट की तुलना क्यों हो रही है ?
दरअसल, चंद्रयान-3 के लॉन्च होने के बाद खबरें आ रही है कि मिशन चंद्रयान का बजट हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल-7 के बजट के मुकाबले करीब चौगुना कम है. अगर बात करें फिल्म मिशन इम्पॉसिबल-7 के बजट 2,386 करोड़ रुपये है, वहीं मिशन चंद्रयान-3 का बजट 615 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें : Chandrayaan 3 Launched: श्रीहरिकोटा से चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग, चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग होगा पहला लक्ष्य
बॉलीवुड फिल्मों की बात की जाएं तो एसएस राजामौली की फिल्म RRR और आदिपुरुष में उतना ही खर्च आया है, जितना चंद्रयान-3 को तैयार करने में पैसा लगा है. मतलब यह कि रुपहले परदे पर बनने वाली फिल्मों से भी कम बजट में हमारे देश के वैज्ञानिकों ने मून मिशन को अंजाम दे दिया है.
अगर भारत को इस मिशन में सफलता मिलती है तो भारत अमेरिका, चीन और पूर्व सोवियत संघ जैसे देशों के क्लब में शामिल हो जाएगा. मून मिशन में कामयाब देशों की बात की जाए तो रूस ने 3 फरवरी 1966, अमेरिका ने 2 जून 1966 और चीन ने 14 दिसंबर 2013 को सफल मून परीक्षण किया था. देश के नागरिक इस मिशन को लेकर खासे उत्साहित है. सोशल मीडिया पर भी चंद्रयान 3 के चर्चे हैं.