Rules Changing From 1 August 2022: जुलाई का महीना खत्म होने जा रहा है और 1 अगस्त 2022 से कई नियम बदलने जा रहे हैं. जिन्हें जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है. क्योंकि अगर आपको इन बदलावों की जानकारी नहीं लगी तो आपको नुकसान होगा. इसीलिए आपको इन्हें जानना ज़रूरी है.
इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने की डेडलाइन 31 जुलाई है. लास्ट डेट की समयसीमा उन इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स के लिए है, जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की आवश्यकता नहीं है. अगर आपने अभी तक आईटीआर नहीं भरा है. तो आगे आपको टैक्स के साथ जुर्माना भी देना पड़ेगा. 5 लाख से ज्यादा आमदनी वालों को 5 हजार तक जुर्माना भरना पड़ सकता है.
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक से जुड़ा एक नियम 1 अगस्त से बदलने जा रहा है. बैंक ने पांच लाख से ज्यादा राशि वाले चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) लागू दिया है. यानि अब आपको चेक क्लियर होने से पहले ऑथेंटिकेशन के लिए बैंक को SMS या इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) के ज़रिए बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, अमाउंट और चेक नंबर दर्ज करना होगा. क्रॉस वेरीफिकेशन के बाद ही बैंक आपका चेकक्लियर करेगा. धोखाधड़ी से बचने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है.
अगस्त महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार रहती है. रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और मुहर्रम जैसे त्योहारों के चलते अलग-अलग राज्यों में बैंक कुल 18 दिन बंद रहेंगे. ऐसे में बैंक जाने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें. नहीं तो आपको परेशान होना पड़ेगा.
1 अगस्त से गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder Price Hike) के साथ ही कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) की कीमत में भी बदलाव कर सकती हैं. ये कंपनियां हर महीने की पहली और 16वीं तारीख को रसोई गैस की कीमत में बदलाव करती हैं.