पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर बोलते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा, दीदी बोली कि 'यह एक राजनीतिक प्रतिशोध है.लोकतंत्र की एक सीमा होती है, उस सीमा के आगे कुछ नहीं करना चाहिए.अभिषेक को हर तरीके से परेशान किया जाता है. जैसे चंद्रबाबू नायडू को गिरफ़्तार किया गया, मुझे यह ग़लत लगा.अगर कोई ग़लती है तो आप निरीक्षण करें और जांच करें लेकिन प्रतिशोध के साथ कुछ भी नहीं करना चाहिए'.
इसके अलावा 'इंडिया' का नाम भारत करने पर बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि 'भारत हम भी कहते हैं, यह कोई दूसरी बात नहीं है लेकिन उन्होंने इंडिया को काट दिया है यह सही नहीं है. इंडिया तो हमारे संविधान में भी है ऐसा लगता है INDIA जो गठबंधन बना है उन्होंने इसलिए नाम बदला है.'