बाबाओं के बाजार में अब एक और बाबा सुर्खियों में हैं जिनका नाम करौली बाबा (Karauli Baba) है...बाबा के कानपुर (Kanpur) के आश्रम में भक्तों का रेला है और इनका दावा है खुद के चमत्कारी होने का. चमत्कार भी ऐसा कि विज्ञान (Science) भी पानी मांगने लगे. जी हां, आपने सही सुना क्योंकि बाबा का दावा है कि वो एक जप बोलकर ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) जैसी बीमारियों को जड़ से खत्म कर सकते हैं.
Padma Awards 2023: पद्म भूषण से नवाजे गए कुमार मंगलम बिड़ला, ये हस्तियां भी हुईं सम्मानित
यहीं नहीं, बाबा तो एक ही झटके में लंबाई बढ़ाने और शरीर से आत्माओं को निकालकर बाहर करने का दावा करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थ्री लेयर सिक्योरिटी में रहने वाले संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा इमरजेंसी ट्रीट के लिए एक लाख 51 हजार रुपये की फीस वसूलते हैं और उनके पास तीन रेंज रोवर गाड़ियां हैं.