CBSE Board's Islam Chapter: इस्लाम (Islam) की नींव का चैप्टर CBSE Board की 11वीं क्लास से गायब हो गया है और इसे घुमंतू साम्राज्य (Nomadic Empires) से बदल दिया गया है.
ये भी पढ़ें| Alwar News: अलवर में 300 साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर, BJP बोली- हिन्दुओं की आस्था को ठेस
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक CBSE की तरफ से जारी 2022-23 के पाठ्यक्रम में 12वीं के सिलेबस में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही 11वीं से 'सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स' जैसे विषयों को हटाकर घुमंतू साम्राज्य (Nomadic Empires) नाम के चैप्टर जोड़े गए हैं. साथ ही, औद्योगिक क्रांति के खंड भी गायब हैं. हालांकि CBSE की तरफ से इसपर कुछ बयान अभी तक नहीं आया है.
बता दें कि 'सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स' चैप्टर मूल रूप से एक धर्म, सूफीवाद, पैगंबर, आदि के रूप में इस्लाम की नींव को कवर करता है, जबकि घुमंतू साम्राज्य (Nomadic Empires) नाम के चैप्टर में चंगेज खान एक व्यक्तित्व और शासक के रूप में शामिल है.