Chardham Yatra 2023: अप्रैल महीने में केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा की शुरुआत हुई. बीते दो महीनों में रिकॉर्ड लोगों ने चारधाम यात्रा की है. जानकारी के मुताबिक अब तक 32.68 लाख तीर्थयात्री धामों के दर्शन कर चुके हैं.
मई महीने तथा जून के पहले हफ्ते तक चारधाम यात्रा अपने पूरे उफान पर रही. इस वक्त चारधामों में प्रतिदिन 60 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए.
वहीं जून के शुरुआती हफ्तों करीब 50 हजार यात्री प्रतिदिन दर्शन करने पहुंचे. लेकिन मानसून शुरू होने के साथ ही यात्रियों की संख्या में थोड़ी कमी आयी है क्योंकि रास्तों में भूस्खलन और जाम की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
फिलहाल 30 से 40 हजार यात्री प्रतिदिन चारधाम यात्रा के दौरान दर्शन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बारिश के दौरान इसकी संख्या में और कमी आयेगी और ये संख्या घटकर 25 हजार के करीब पहुंच जाएगी.
आपको बता दें कि पहली बार चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप से चारधाम यात्रा संचालित हो रही है. यहां यात्रियों के पंजीकरण, उनकी जरूरी वस्तुओं और दूसरी सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है.
मई के शुरुआत में ट्रांजिट कैंप में तीर्थयात्रियों की जबरदस्त भीड़ थी लेकिन अब इनकी संख्या में कमी आई है. अब करीब 50 तीर्थयात्री ही ट्रांजिट कैंप में नजर आ रहे हैं