केदारनाथ घाटी (Kedarnath Valley) में हो रही जर्बदस्त बर्फबारी की वजह से चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) बुरी तरह प्रभावित हुई है...बदले मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर सेवा (helicopter service) को रोक दिया गया है. आलम ये है कि हेली टिकट बुक कराने वाले 5 हजार अधिक यात्रियों (5 thousand more passengers) को वापस लौटना पड़ा है. कंपनियों ने कहा है कि वो सभी के पैसे लौटाएंगे...
दूसरी तरफ रूद्रप्रयाग (Rudraprayag) में बुधवार देर शाम 4 लोग ताजा बर्फबारी से बने ग्लेशियर में फंस गए. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद SDRF की टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी लोगों को बाहर निकाला. इस बचाव अभियान का वीडियो अब वायरल हो रहा है. रेस्क्यू किए गए चंदा बहादुर, शेर बहादुर, खड़क बहादुर थापा और राम बहादुर (Chanda Bahadur, Sher Bahadur, Kharak Bahadur Thapa and Ram Bahadur) ने बताया कि वे लोग यहां पर पोर्टर का काम करते हैं