Charles Sobhraj: फ्रांस (France) का 'बिकिनी किलर' चार्ल्स शोभराज ने जेल से बाहर आते ही कई खुलासे किए हैं. इस दौरान उसने अपने पाकिस्तान (Pakıstan) कनेक्शन के बारे में भी जानकारी साझा की है. चार्ल्स ने बताया कि वह पाकिस्तान जा चुका है और खूंखार आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) से भी कई बार मिल चुका है. शोभराज ने कहा कि साल 2000 से 2003 के बीच उसने पाकिस्तान की कई यात्राएं कीं और इसी यात्रा के दौरान मसूद से भी मिला था. चार्ल्स शोभराज नेपाल की जेल से बाहर आया है. नेपाल की सरकार ने शोभराज को फ्रांस भेज दिया है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में शोभराज ने 2003 में नेपाल के एक कैसीनो से अपनी गिरफ्तारी के बारे में बात की.
भारत सरकार के पास मसूद को रिहा करने के अलावा नहीं था कोई विकल्प
चार्ल्स शोभराज ने कंधार घटना के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने आगे कहा, "मैंने जसवंत सिंह को फोन किया, उनसे कहा कि मेरी राय में 11 दिन तक किसी यात्री को नुकसान नहीं होगा, इसलिए भारत के पास बातचीत के लिए 11 दिन थे. वास्तव में यात्रियों को बचाने के लिए भारत सरकार के पास मसूद को रिहा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था."