Balaghat Plane Crash: मध्यप्रदेश के बालाघाट में शनिवार दोपहर एक चार्टर प्लेन क्रैश हो गया. विमान में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे. इनमें से एक की बॉडी दो चट्टानों के बीच जलती हुई नजर आई. घटना दोपहर करीब 3.20 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक विमान हादसे से करीब 15 मिनट पहले ही बिरसी एयरपोर्ट से उड़ा था.
हादसा बालाघाट जिले के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर हुआ है. बालाघाट SP समीर सौरभ ने बताया कि प्लेन में एक पायलट और एक महिला प्रशिक्षु पायलट थी.
यहां भी क्लिक करें: Bihar News: अपनी ही शादी में जाना भूला शराबी दूल्हा, रात भर इंतजार करती रही दुल्हन, जब याद आई तो बोला...