हम आप में से अक्सर कई लोग चीता, तेंदुआ, बाघ या जगुआर को देखकर कन्फ्यूज हो जाते हैं. उन्हें इन सभी में फर्क पता ही नहीं चलता है. इसलिए हम आज आपको बताने जा रहे हैं चीता, तेंदुआ, बाघ या जगुआर में क्या फर्क होता है और आप इसकी पहचान कैसे कर सकते हैं.
पहले बात करते हैं जगुआर की.....
जगुआर (Jaguar): जगुआर अमेरिका और अमेजन के जंगलों में ज्यादा मिलते हैं. अधिकतम लंबाई 6 फीट होती है. पूंछ की तीन फीट अलग से. वजन करीब 159 KG होता है. पूंछ की तीन फीट अलग से. चीतों की तरह ये भी बंदरों पर भी हमला कर देते हैं. ये रही जगुआर की बात....
अब तेंदुआ की बात कर लते हैं.....
तेंदुआ (Leopards): चीते से ज्यादा ताकतवर. भारत और अफ्रीका में मिलते हैं. 6.2 फीट लंबे तेंदुओं की गति 58 KM प्रतिघंटा होती है. वजन 75 किलोग्राम. तेंदुए रात में शिकार करते हैं. क्योंकि इन्हें दिन में शेर और बाघ के हमले का डर रहता है. यह मीडियम साइज वाले जीवों का शिकार करता है.
आईए अब चीता की पहचान जान लेतें हैं....
चीता ( Cheetah) जमीन पर सबसे तेज भागने वाला जानवर है. ये 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है. पूंछ की मदद से ये मुश्किल के समय अपनी डायरेक्शन भी बदल लेते हैं. ये अच्छे तैराक होते हैं. चीता तेंदुए की तुलना में हल्के और ऊंचे होते हैं.
और आखिर में बाघ की बात कर लेतें हैं...
बाघ (Tiger) शेरों के मुकाबले ज्यादा फुर्तीले होते हैं. शेर के सिर पर लंबे बाल होते हैं. ऐसे में बाघ और शेरों में अंतर कर पाना आसान हो जाता है. बाघ धारीदार जानवर होता है. बाघ का शरीर नारंगी रंग का होता है और उस पर गहरे काले रंग की धारियां बनी होती हैं. साथ ही गले से नीचे का हिस्सा कई जगहों से सफेद होता है.