मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 50 दिनों से छोटे बाड़े में बंद 8 में से 2 चीतों को शनिवार देर शाम बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया. वहीं बाकि 6 चीते अभी भी छोटे बाड़े में बंद है जिन्हे 6 नवंबर को बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा. बता दें कि ये फैसला चिता टास्क फॉर्स (Cheetah task force) के सदस्यों और वन्यजीव विशेषज्ञों की गहन जांच के बाद लिया गया.
6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी, गुजरात- हिमाचल चुनाव से पहले बीजेपी का टेस्ट
इस पूरे मामले में वन विभाग के DFO प्रकाश वर्मा का कहना है कि, फिलहाल दोनों नर चीतों को बाड़े में छोड़ दिया गया है. जहां उन्हें शिकार के लिए कई छोटे जानवर मिलेंगे. चीतों को बड़े बाड़े में छोड़े जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुश जाहिर की है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि, "अच्छी खबर! मुझे बताया गया कि अनिवार्य क्वारंटाइन के बाद, 2 चीतों को कुनो निवास स्थान में अनुकूलन के लिए एक बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है. अन्य को भी जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा, मुझे यह जानकर भी खुशी हुई कि सभी चीते स्वस्थ हैं, सक्रिय हैं और अच्छी तरह से तालमेल बिठा रहे हैं.
T20 World Cup: श्रीलंकाई क्रिकेटर Danushka Gunathilaka पर लगा रेप का आरोप, सिडनी में हुए गिरफ्तार