Chennai News: तमिलनाडु में अमोनिया गैस पाइपलाइन रिसाव के बाद 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चेन्नई के उत्तर में स्थित एक फर्टिलाइजर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में 26 दिसंबर को लगभग 11:45 बजे यह रिसाव हुआ. रिसाव से आसपास के इलाके में दुर्गंध फैल गई जिसके बाद लोगों को गले और सीने में जलन की शिकायत होने लगी.
अधिकारी ने बताया कि गैस लीक होने के बारे में जानकारी लगते ही लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और सड़कों पर इकट्ठा हो गए. मछुआरों के गांवों के प्रतिनिधियों ने बताया कि उत्तरी चेन्नई में चिन्नाकुप्पम, पेरियाकुप्पम, नेताजी नगर और बर्मा नगर जैसे इलाके इससे प्रभावित हुए.
Israel Embassy blast: सीसीटीवी में दिखाई दिए दो संदिग्ध युवक, पुलिस ने दिल्ली में बढ़ाई सुरक्षा