चेन्नई स्थित एक आईटी कंपनी (Chennai Based IT Company) ने सोमवार को अपने 100 एंप्लाई को कार गिफ्ट की. यह तोहफा, एंप्लाई के निरंतर समर्थन और कंपनी की ग्रोथ में उनके शानदार योगदान देने के लिए दिया गया. Ideas2IT नाम की इस फर्म ने अपने 100 कर्मचारियों को मारुति सुजूकी कार गिफ्ट की.
कंपनी के मार्केटिंग हेड, हरि सुब्रह्मणय ने कहा, “हम अपने 100 कर्मचारियों को 100 कारें गिफ्ट में दी हैं. ये सभी एंप्लाई पिछले 10 सालों से ज्यादा समय से हमारे साथ हैं. हमारे संस्थान में कुल 500 कर्मचारी हैं. हमारा मानना है कि इन एंप्लाई की मेहनत से हमने कमाया है, इसलिए उन्हें भी कुछ मिलना चाहिए. ”
ये भी पढ़ें| Indore Police: कॉन्स्टेबल पर बरसाए थे लट्ठ, अब खाकी ने लिया इंतकाम, देखिए जुलूस का Video
अभी कुछ दिनों पहले ही चेन्नई की एक अन्य सॉफ्टवेयर कंपनी (सास) किसफ्लो (Kissflow) ने अपने पांच वरिष्ठ अधिकारियों को गिफ्ट के तौर पर लगभग 1 करोड़ मूल्य की लक्जरी बीएमडब्ल्यू कारों को उपहार में दिया है.
अपने एंप्लाई को बोनस के तौर पर कार देने की परंपरा की शुरुआत 2018 में हुई थी. जब गुजरात स्थित हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया ने अपनी कंपनी हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स में काम करने वाले 600 कर्मचारियों को गिफ्ट के रूप में एक-एक कार दी थी. इतना ही नहीं सभी एंप्लाई को कार की चाबी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों दिलवाई गई थी. इन चार कर्मचारियों में एक दिव्यांग महिला कर्मचारी भी शामिल थीं.