Chennai: चेन्नई के टर्न बुल्स रोड में 19 नवंबर की रात एक पब कर्फ्यू लगे होने के बाद भी खुला रहा. देर रात तक वहां पर महिलाएं और पुरुष आते रहे. आधी रात सूचना पर पहुंची पुलिस ने पब को बंदाने की कोशिश की. इस बीच कई न्यूज चैनलों के पत्रकार भी वहां पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने पब में मौजूद महिलाओं और पुरुषों से आपत्तिजनक सवाल किए.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा कि महिलाएं चेहरा छिपाकर भाग रही हैं. बावजूद इसके पत्रकार उनका पीछा कर उनकी तस्वीर लेने की कोशिश कर रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि पत्रकारों में कोई नैतिकता नहीं है. इसके साथ ही वहां की पुलिसिंग व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
सैदापेट पुलिस के अनुसार, पब मालिक रात साढ़े 11 बजे तक भी काम कर रहा था. पुलिस की टीम जब वहां पर पहुंची तो उन लोगों ने 10 मिनट तक दरवाजा नहीं खोला. बाद में जगह खाली करा दी गई. फिलहाल, रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने ये भी कहा कि, जब ये घटना हो रही थी, उस समय लोकल समाचार चैनल के लोग पहले से ही परिसर में मौजूद थे.