Indian railway: हर साल की तरह इस साल भी छठ पूजा (Chhath puja) के मौके पर रेलवे ने पूर्वी यूपी, बिहार और झारखंड (UP, Bihar, Jharkhand) के लोगों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने 250 छठ पूजा स्पेशल ट्रेन (special train) की शुरुआत की है. रेलवे ने करीब 1.4 लाख बर्थ ट्रेनों में उपलब्ध कराये हैं. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हम तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और आगे भी जो जरूरी होगा, वैसा कदम उठाया जाएगा. बता दें इस साल छठ पूजा 28 से 31 अक्टूबर तक है.
दरअसल रेल मंत्रालय ने पहले ही कहा था कि इसबार छठ के मौके पर दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर,फिरोजपुर, पटना, रांची, कटिहार और अमृतसर जैसे रेलवे मार्गों पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें छोटे-छोटे शहरों से बाकी देश से जोड़ेंगी.
Chhath Puja 2022 Date: कब है आस्था का महापर्व छठ? जानिये नहाय-खाय, खरना और अर्घ्य देने की सही तारीख
26 अक्टूबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बताया कि छठ, दिवाली, पूजा के लिए फेस्टिव डिमांड को देखते हुए ट्रेनों में 36,59,000 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराई गई हैं. साथ ही साथ ट्रेनों के 2,614 अतिरिक्त फेरे भी बढ़ाए गए हैं. रेलवे की ओर से दिवाली से पहले ही यह तैयारियां कर ली थीं और अतिरिक्त सीटों और बर्थ की मंजूरी दे दी थी.
दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी छठ पूजा के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों के लिए केंद्र की मोदी सरकार से अपील की थी. बिहार के मुख्य सचिव ने कहा कि छठ महापर्व बिहार का एक महत्वपूर्ण पर्व है. बड़ी संख्या में बिहारी बिहार से बाहर रहते हैं, जो महापर्व में शामिल होने के लिए अपने प्रदेश लौटते हैं.