Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बीएसएफ जवानों को ले जा रहा एक मिनी ट्रक पलट गया, जिससे 17 जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ कैंप से 162वीं बटालियन के जवान वाहन में सवार होकर अंतागढ़ रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे. सभी जवान छुट्टी में जाने वाले थे.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और घायल जवानों को नारायणपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से चार जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है. अन्य जवानों की हालात खतरे से बाहर है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में नक्सल विरोधी अभियानों में बड़ी संख्या में बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है.
Jammu and Kashmir: शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी ढेर, इन आतंकी हमलों में था शामिल