Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिना नाम लिए पूर्व सीएम रमन सिंह के विधानसभा चुनाव हारने का दावा किया है. बघेल ने कहा, पिछली बार भाजपा ने राजनांदगांव में सिर्फ एक सीट जीती थी. इस बार ये सीट भी कांग्रेस को मिलने वाली है. बता दें कि रमन सिंह राजनांदगांव से ही विधायक हैं. इस बार भी बीजेपी ने उन्हें इसी सीट से मैदान में उतारा है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ''पिछली बार भाजपा ने राजनांदगांव में सिर्फ एक सीट जीती थी. इस बार ये सीट भी कांग्रेस को मिलने वाली है. इस कार्यकाल में सबसे ज्यादा नुकसान अडानी को हुआ है. इसलिए उसकी (अडानी) गिद्ध निगाह छत्तीसगढ़ पर है. भाजपा को वोट देना मतलब अडानी को ताकतवर बनाना.''
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. 3 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे.