Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस की पहली सूची आज जारी की गई है. बहुत अच्छी सूची है और लोगों में जबरदस्त उत्साह है. बघेल ने दावा किया कि गिरीश देवांगन राजनांदगांव में रमन सिंह को पटखनी देंगे.
बता दें कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन से और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव अंबिकापुर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को उतारा है.
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, "मैं कांग्रेस हाईकमान का बेहद आभारी हूं. हमने पांच साल पहले जो काम शुरू किया था उसे जारी रखने की कोशिश करेंगे. नई चीजें करनी होंगी और इन सभी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हम अवसर मांगेंगे.''
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. 3 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे.