Chhattisgarh Assembly Elections 2023: अमित शाह के लिचिंग के आरोपों पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब दिया है. बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाईचारा और प्यार की भाषा चलती है. अमित शाह असल में चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ कैसे भी करके अडानी के हाथों में दे दिया जाए. बता दें कि अमित शाह ने आरोप लगाया था कि भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग कराकर मार दिया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "इसके अलावा वह (अमित शाह) कर भी क्या सकते हैं. उनको तो इन सब चीजों में PhD है. छत्तीसगढ़ में भाईचारा और प्यार की भाषा चलती है. अमित शाह असल में चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ कैसे भी करके अडानी के हाथों में दे दिया जाए. वह अपने मनसूबे में कभी सफल नहीं होंगे."
बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग कराकर मार दिया. भाजपा ने तय किया है कि हम भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे और इसके प्रतीक के तौर पर उनके पिताजी ईश्वर साहू को हमने चुनाव के मैदान में उतारा है.