छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दिवाली के दिन बड़ा चुनावी वादा किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में अगर प्रदेश में दोबारा से कांग्रेस की सरकार बनती है तो छत्तीसगढ़ गृहलक्ष्मी योजना की शुरुआत की जाएगी. इसके साथ ही राज्य के प्रत्येक मां और बहन को हर साल 15 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.
सीएम बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'आज दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी जी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतासी के आशीर्वाद से प्रदेश की महिला शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.' उन्होंने आगे लिखा, 'कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश की महिलाओं को छत्तीसगढ़ गृहलक्ष्मी योजना 2023 के तहत 15 हजार रुपये सीधे उनके खाते में दिये जाएंगे.'
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जिसमें से एक चरण की वोटिंग 7 नवंबर को हो चुकी है. दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. इसके नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगो. इस समय छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है.