देश में 5 राज्यों में चुनावों की तारीखों का एलान हो चुका है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची बुधवार को जारी कर दी. आज जारी की गयी सूची के अनुसार 53 और नामों को पार्टी ने मैदान में उतार दिया है. इस प्रकार कांग्रेस ने अभी तक 83 नामों का एलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं.
ये भी पढ़ें: Telangana elections 2023: तेलंगाना पहुंचे राहुल-प्रियंका, रामप्पा मंदिर में की पूजा-अर्चना
दूसरी सूची में कांग्रेस ने दुर्ग जिले की चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. दुर्ग शहर से अरुण वोरा, अहिवारा से निर्मल कोसरे भिलाई नगर से देवेंद्र यादव और वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके पहले कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. जिसमें सीएम भूपेश बघेल पाटन से, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अंबिकापुर से चुनाव लड़ने का एलान किया गया था. छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीट के लिए दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा और 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.