छत्तीसगढ़ के वजूद में आए हुए 23 साल बीत चुके हैं. इस बीच राज्य की सबसे बड़ी समस्या नक्सलवाद से देश कई बार दहल चुका है. राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा हमला छत्तीसगढ़ में 25 मई साल 2013 को हुए था. इस नक्सली हमले में 32 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें कांग्रेस के कई बड़े और दिग्गज कांग्रेस नेता शामिल थे. इस हमले को लोग झीरम घाटी नक्सली हमला के नाम से जानते हैं.
वहीं, 11 मार्च 2014 में कांकेर के टहकवाडा में नक्सली हमले में 16 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद 25 अप्रैल, 2017 सीआरपीएफ के 25 जवान सुकमा बुरकापाल में शहीद हो गए थे. 21 मार्च 2020 चिंतागुफा में हुए नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हुए थे.
हालांकि इन 22 सालों में छत्तीसगढ़ के जवानों ने नक्सलियों को भी कई बार मुंहतोड़ जवाब दिया है. जिसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया गया है.