Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर (balrampur) जिले के वाड्रफनगर में मंगलवार को नशा मुक्ति से जुड़े एक कार्यक्रम में नशे से दूर रहने की शिक्षा देने गए शिक्षा मंत्री (education minister) प्रेम सिंह टेकाम (Prem singh tekam) शराब के फायदे गिनवा आए. हद तो तब हो गई जब वो ये बताने लगे कि शराब में कितना पानी मिलाया जाए. उन्होंने अपनी बात को जोर देने के लिए मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन (Harivansh rai bachchan) की कविता का भी जिक्र किया. मधुशाला की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए उन्होने कहा कि मंदिर मस्जिद झगड़ा कराते हैं और मधुशाला एक कराती है, लेकिन इसमें भी आत्मनियंत्रण होना चाहिए.
VIRAL VIDEO: इंदौर में बेखौफ बदमाश ने किया दुकानदार पर तलवार से हमला, CCTV में कैद हुई वारदात
शिक्षामंत्री ने नशा मुक्ति के कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी के दौरान ये बातें कहीं. मंत्री यहीं नही रुके और आगे कहा कि हम एक मीटिंग में गए थे, वहां एक शराब के पक्ष में बोल रहा था, तो दूसरा उसका नुकसान बता रहा था. हम भी कभी-कभी उसका उपयोग करते हैं, चुनाव में उपयोग करते हैं, बाकी जगहों में भी उपयोग करते हैं. फिर उन्होंने कहा कि शराब सबको एक कर देती है भाई. हम लोग भी कभी कभी इसका उपयोग कर लेते हैं. चुनाव के समय बाकी लोग भी इसका उपयोग कर लेते हैं. इसके बाद शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह ने उपस्थित लोगों को दारू के “डी” का मतलब बताया. उन्होने कहा कि डी से दारू में इतना पानी मिलाओ कि उसका बढ़िया से डायलूशन होना चाहिए और डी से ड्यूरेशन होना चाहिए. ऐसा नहीं कि एक ही बार में गटागट पी गए.
नशा मुक्ति कार्यक्रम में कई स्कूल के विद्यार्थी भी मौजूद थे और वे मंत्री जी का बयान सुनकर यह समझ नहीं पा रहे थे कि मंत्री शराब का गुण बताने आए हैं या नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने। अब सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने के बाद जमकर किरकिरी हो रही है.
Nitish-KCR Meet: प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष का 'नेता कौन' सुनते ही खड़े हो गए नीतीश, Video viral