बिहार के बाद अब एक और पुल के गिरने की खबर सामने आ रहरी है.छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सगनी घाट में शिवनाथ नदी पर बन रहे पुल का स्ट्रक्चर पहली बारिश में ही भरभरा कर ढह गया.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश से दुर्ग जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.जिसकी वजह से शिवनाथ नदी उफान पर है. और इसी के बीच पुल का स्ट्रक्चर बहने की भी खबर सामने आ गई है.
बताया जा रहा है कि 400 मीटर के लंबे पुल को 1640.62 लाख की लागत से बनाया जा रहा था.सगनी घाट पर बन रहे पुल को सिल्ली और ननकट्टी गांव की कनेक्टिविटी के लिए बनाया जा रहा था.
आपको बता दें कि इस पुल के बनने की शुरूआत 11 नवंबर 2020 को हुई थी.जिसको 11 अप्रैल 2022 तक पूरा किया जाना था.लेकिन अभी भी इसका काम चल रहा था. जिसके बाद पुल निर्माण कंपनी अमर इंफ्रास्ट्रक्चर से पूछताछ की जा रही है.
आपको बता दें कि इससे पहले बिहार के वैशाली में तेज़ आंधी के कारण गंगा नदी पर बना पीपा पुल का एक हिस्सा पानी में बह गया.ये पुल राघोपुर को हाजीपुर से जोड़ता है. बता दें कि जिसके बाद राघोपुर के लोगों का हाजीपुर से सड़क संपर्क टूट गया है.
करीब तीन लाख आबादी वाला इलाका यातायात की समस्या से जूझ रहा है.यहां के लोगों के लिए आने जाने का एकमात्र सहारा नाव रह गई है.