छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल (borewell) में गिरे राहुल ने मौत को मात दे दी. रेस्क्यू टीम (rescue operation) की मेहनत और लोगों की दुआओं ने 11 साल के राहुल (Rahul) को नई जिंदगी दे दी. 100 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सेना और पुलिस की टीम ने मंगलवार देर रात बोरवेल से सुरक्षित निकाल लिया. सीएम (CM) ने खुद इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी और रेस्क्यू टीम (Rescue Team) को बधाई दी.
ये भी पढ़ें: Delhi-NCR Weather: दिल्ली में आज और कल होगी झमाझम बारिश, जारी हुआ IMD का अलर्ट
बड़ी बात ये है कि 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 11 साल के इस बच्चे को बोलने और सुनने की समस्या भी है पर इसके बावजूद उसने जिस तरीके की मजबूती दिखाई और मौत को मात दी...वो काबिले तारीफ है, जिसकी देशभर में चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं मौत पर जिंदगी की जीत की 100 घंटे की पूरी कहानी.
कामयाब रेस्क्यू ऑपरेशन
बच्चे को बचाने के लिए, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, बिजली विभाग सहित कुल 500 की टीम लगी हुई थी. सेना के जवानों ने रेस्क्यू की कमान अपने हाथ में ले ली थी. बोर के पैरलल पहले गड्ढा खोदा गया, उसके बाद 20 फीट सुरंग बनाकर राहुल का रेस्क्यू किया गया. बिलासपुर से छोटी ड्रील मशीन मंगाकर टनल बनाया गया. फिर टनल के जरिए राहुल तक पहुंचे. बच्चे के अंदर होने की वजह से चट्टानों को ड्रिलिंग मशीन से ना काटकर हाथ से तोड़ा गया, फिर अंदर की मिट्टी हटाई गई.
इसके बाद रस्सी से खींचकर राहुल को बाहर लाया गया. उसकी हालत को देखते हुए पहले से ही एंबुलेंस, डाक्टरों की टीम और मेडिकल इक्विपमेंट्स तैयार थे. टनल से एंबुलेंस तक कॉरिडोर बनाया गया था. राहुल को स्ट्रेचर के जरिए सीधे एंबुलेंस तक लाया गया और फिर अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया. बोरवेल से राहुल के बाहर आते ही तालियों की गड़गडाहट गूंजने लगी...लोगों ने SDRF, NDRF और सेना के जवानों को गोद में उठा लिया और मौत से जंग में जिंदगी की जीत पर जश्न मनाया.
कैमरे से की जा रही थी निगरानी
एक कैमरे में राहुल के मूवमेंट को देखकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, और पूरे ऑपरेशन के दौरान राहुल की निगरानी स्पेशल कैमरे से की जा रही थी. उसे भोजन-पानी दिया जा रहा था। हौसला बनाए रखने के लिए लगातार उससे बात भी की जाती रही.
राहुल के साथ थे सांप और मेंढ़क
एक तो गहरा गड्ढा और उसमें भी सांप जैसे खतरनाक जानवर ने रेस्क्यू टीम की चिंता बढ़ा दी. खबरों के मुताबिक, जब एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के आखिरी पड़ाव पर थी, उस वक्त सुरंग के अंदर राहुल के साथ एक सांप और एक मेंढक नजर आए थे. जिसे देख रेस्क्यू टीम राहुल की सुरक्षा को लेकर परेशान हो गई लेकिन अच्छी बात ये रही कि सांप ने राहुल को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया.