छत्तीसगढ़ के बीजापुर में करीब 30 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया हैं. सभी नक्सली पीडिया इलाके में सक्रिय थे. इनमें से 9 नक्सलियों पर 39 लाख का इनाम घोषित था. पुलिस के मुताबिक़ सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत सुविधाएँ मुहैय्या कराई जाएंगी.
आपको बता दें कि 30 नक्सलियों ने डीआईजी सीआरपीएफ और एसपी बीजापुर के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.
बता दें कि मंगलवार को ही छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर जवानों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने गोलीबारी करते हुए नक्सली कमांडर समेत तीन माओवादियों को ढेर कर दिया था. इसमें दो महिला नक्सली और 3 पुरुष नक्सली शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- Chhattisgarh Naxal Encounter में 12 नक्सली ढेर, सीएम ने साझा की जानकारी