छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर इलाके में दो दिनों तक चले नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर हो गए हैं. अधिकारियों की मानें तो जगदलपुर की डीआरजी और 45वीं बटालियन आईटीबीपी बल की संयुक्त कार्रवाई में 7 नक्सली मारे गए. इसके अलावा 3 जवानों के घायल होने की खबर है. पुलिस का कहना है कि नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल, जिला रिजर्व ग्रुप (DRG) के घायल जवानों को गोबेल इलाके से एयरलिफ्ट कर लिया गया है. अभी भी ऑपरेशन जारी है.
नारायणपुर के SP प्रभात कुमार ने कहा, "6 जून की रात को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर 4 जिलों की टीमें दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सीमावर्ती इलाकों में गई थीं. इलाके की घेराबंदी की गई और पूरे दिन मुठभेड़ चली. शाम को सर्च ऑपरेशन में 7 नक्सलियों के शव बरामद किए गए."
इसे भी पढ़ें- Narendra Modi's Oath Ceremony: मुइज्जू से लेकर प्रचंड तक...शपथ ग्रहण समारोह में आ रहे ये राष्ट्राध्यक्ष