छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाकर्मियों का बड़ा ऑपरेशन सफल हुआ है.नारायनपुर के गोबेल क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को नक्सलियों के शव बरामद हुए, जिन्हें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं काफी दूर तक खून फैला हुआ था.
ऐसे में सुरक्षाबलों ने अंदेशा जताया कि कई नक्सली घायल भी हुए हैं, जो फरार हो गए. इस मुठभेड़ में DRG के तीन जवान भी घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.