छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में शनिवार सुबह एक बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 8 से 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर रेस्क्यू की टीम पहुंची है. अधिकारियों के मुताबिक, 10-12 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. फिलहाल फैक्ट्री से घायलों को निकालने का काम किया जा रहा है. हालांकि फैक्ट्री में धमाका क्यों हुआ, इसकी जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बारूद फैक्ट्री में करीब 100 लोग कर्मचारी मौजूद थे. फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से पूरा इलाका दहर उठा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रायपुर और दुर्ग से दमकल वाहन और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम पहुंची है. रायपुर से एसडीआरएफ की 20 सदस्यीय रेस्क्यू टीम भी पहुंच चुकी है.
इसे भी पढ़ें- Sonia-Rahul Casts Vote: सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किया मतदान, फिर ली सेल्फी... देखें Video