छत्तीसगढ़ में दुर्ग में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. रायपुर-दुर्ग रोड पर कर्मचारियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए. मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं.
कलेक्टर ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश कर दिए हैं. केडिया डिस्टलरी ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए, एक सदस्य को नौकरी और घायलों के पूरे इलाज का खर्च उठाने की बात कही है. इस पूरे मामले में पीएम मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि सभी घायलों को एम्स, एपेक्स, ओम और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर लौट रहे थे. बस में 40 लोग सवार थे. जांच में पता चला है कि बस की लाइट नहीं जल रही थी, इसीलिए अनियंत्रित होकर खाई में बस पलट गई. हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ है.
डिप्टी CM विजय शर्मा घायलों का हाल जानने के लिए रायपुर AIIMS पहुंच गए हैं. इस दौरान वे डॉक्टरों से स्थिति की जानकारी ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- RJD Candidates List: लालू यादव की बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य लड़ेंगी चुनाव, यहां से मिला टिकट