छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सोमवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां पर एक पिकअप अनियंत्रत होकर 20 फीट गहरी खाई में पलट गई. हादसे में 15 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिकअप में 25 से 30 लोग सवार थे. ये सभी कुई के रहने वाले बताए जा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि सभी लोग तेंदुपत्ता तोड़ने गए थे. वापस लौटते समय हादसा हो गया.
कवर्धा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर किसी तरह पिकअप के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
इस हादसे पर राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव ने दुख व्यक्त किया है. डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर संवेदना व्यक्त की है.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha elections: बीजेपी को हराना चाहता है RSS ! जेपी नड्डा की टिप्पणी पर पवन खेड़ा का बयान