छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में गश्त के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने से सुरक्षाबल के एक जवान की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात लगभग 11 बजे ये घटना हुई. गोली चलने से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) दंतेवाड़ा के जवान जोगराज कर्मा की मौत हो गई तथा constable परसूराम अलामी घायल हो गए.
बताया गया कि दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हांदावाडा और हितावड़ा क्षेत्र में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर बुधवार को दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी और ‘बस्तर फाइटर्स’ के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था. दोनों घायलों को घटनास्थल से बाहर निकाला गया लेकिन ज्यादा ब्लड बहने से जोगराज कर्मा की मौत हो गई... घायल आरक्षक परसूराम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है.
पुलिस ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है. बयान में यह नहीं बताया गया है कि किसके हथियार से दुर्घटनावश गोली चली है, इसमें कहा गया है कि इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
JDU Leader Shot Dead: बिहार में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने की ये मांग