Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन दफ्तर में भीषण आग लग गई है. आग को बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद है लेकिन आग पर काबू पाया नहीं जा सका है.
आग की लपटें दूर दूर से दिखाई दे रही है. कई किलोमीटर दूर से आसमान में काले धूएं का गुबार दिखाई दे रहा है. आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है. आग ने कई ट्रांसफार्मर को अपनी चपेट में ले लिया है. बताया जा रहाहै कि घटनास्थल के नजदीक बड़ी संख्या में आयल टेंकर्स है अगर इसमें आग लग गई तो आसपास के रिहायशी इलाके को नुकसान पहुंच सकता है.
आग में कई लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और धमाका हुआ जिसके बाद आसपास लगे कई ट्रांसफॉर्मर इसकी चपेट में आ गए
Congress Manifesto: अग्निपथ भर्ती योजना खत्म करेंगे, पुरानी व्यवस्था पर लौटेंगे- कांग्रेस