छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सोमवार को सतनामी समाज का प्रदर्शन उग्र हो गया. लोगों ने कलेक्टर और एसपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया साथ ही परिसर में खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ की. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की हुई.
बता दें कि बीते दिनों धार्मिक प्रतीक अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया. शुरुआत में ये शांतिपूर्ण था लेकिन अचानक विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया.
छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, ''पवित्र अमर गुफा में 15-16 मैं की दरम्यानी रात को पूज्य जैत खाम को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई थी. राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली इस घटना की न्यायिक जांच करवाई जाएगी.''