कोर्ट में सुनवाई के दौरान जब जज (Judge) सख्त रूख अपनाते हैं तो वकीलों ( lawyers) की शामत आ जाती है. इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जज वकीलों की जमकर क्लास लगा रहे हैं. मामला गुजरात हाईकोर्ट( Gujarat High Court) का है. जहां चीफ जस्टिस अरविंद कुमार कोर्ट में वकीलों को पूरी तैयारी के साथ ना आने के लिए जमकर फटकार लगाई. कोर्ट में 7 साल की बच्चे की कस्टडी (CustodY) को लेकर वकील जिरह कर रहे थे. उस दौराृन चीफ जस्टिस (Chief Justice) वकील से पूछते हैं कि बच्चे के पिता (Father) का प्रोफेशन क्या है? इस पर वकील जवाब देते हैं कि वो प्राइवेट नौकरी करते हैं. मैं चैक करता हूं.इस पर चीफ जस्टिस भड़क जाते हैं और कहते हैं कि आपको नहीं पता कि आपके क्लाइंट क्या जॉब करते है? ये पारिवारिक मामला है.
ये भी पढ़ें-Iftar Party: क्या अखिलेश-आजम के बीच हो गया समझौता, सपा अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
वो दूसरे वकील से कहते हैं कि उनके पति क्या काम करते हैं, आप भी नहीं जानते.. वो आगे कहते हैं कि बच्ची की कस्टडी के लिए आपने दस पेज की थीसिस लिख दी है. चीफ जस्टिस वकील से पूछते हैं कि आप किसके लिए कस्टडी मांग रहे हैं,. पिता के लिए, पिता को कस्टडी नहीं मिली है..उनकी बच्चे तक पहुंच है. वकील कहता है कि उनकी लिमिटेड पहुंच है. जस्टिस इस पर कहते हैं कि कितनी लिमिटेड पहुंच. वकील जवाब देता है, दो महीनों में एक बार.
ये भी पढ़ें-दिन की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जस्टिस आगे कहते हैं कि बच्ची के कस्टडी के लिए थीसिस. आप अपना दिमाग अप्लाई कीजिए ताकि समाधान हो सके. दूसरा वकील जिरह के दौरान कहता है कि हर रविवार वो बच्चे को ले जाते हैं. जस्टिस आगे कहते हैं कि आप दोनों जिरह कर रहे हैं, लेकिन बच्चे की अनुपस्थिति में. जस्टिस कहते हैं वो बच्चे के पिता कहां हैं..वकील जवाब देता है अहमदाबाद में. इस पर चीफ जस्टिस आगे कहते हैं कि बच्ची की कस्टडी चाहिए तो पहले भुगतान कीजिए.