महाराष्ट्र के नए नवेले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पत्नी (Eknath Shinde Wife) ने उनका स्वागत अलग अंदाज में किया. सीएम बनने के बाद पहली बार घर आ रहे पति के स्वागत में पत्नी ने जमकर ड्रम बजाया. एकनाथ शिंदे की पत्नी लता शिंदे (Lata Eknath Shinde) के इस खास स्वागत का वीडियो समाचार एजेंसी ANI ने शेयर किया है.
एकनाथ शिंदे ने जब लता शिंदे से शादी की थी जब वह ऑटो चलाते थे. दंपति के दो बच्चे एक हादसे में मौत का शिकार हो गए. जीवन का चक्र बढ़ता रहा और लता हर मोड़ पर पति के साथ खड़ी रहीं... ताजा वीडियो में एकनाथ शिंदे की पत्नी लता शिंदे पार्टी वर्कर्स के साथ पति की नई कामयाबी पर झूमतीं दिखाई दे रही हैं..
ताजा ख़बरों के लिए यहा क्लिक करें
बता दें कि ठाणे में शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उन्हें केंद्र सरकार के सपोर्ट का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी पूरे समर्थन की बात कही है. दोनों ने कहा है कि मैं हिंदुत्व के लिए बेहतर काम कर रहा हूं.
उद्धव ठाकरे के शक्ति परीक्षण से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद, शिंदे ने 30 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जबकि फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.