Children Vaccination: कोरोना की चौथी लहर की आशंका और देश में लगातार चल रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम के बीच अब 12 से 14 साल एज ग्रुप के बच्चों का टीकाकरण (Vaccination) भी शुरू हो गया है. बुधवार से 12 से 14 साल के बच्चों को बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन Corbevax लगाई जाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने मंगलवार को बच्चों के COVID-19 वैक्सीनेशन के लिए गाइडलाइन (Guidelines) जारी कर दी है.साथ ही केंद्र ने ये गाइडलाइन एक पत्र के जरिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी है. इसके अनुसार, 1 मार्च 2021 तक देश में 12 और 13 साल की उम्र के 7.11 करोड़ बच्चे हैं.
गाइडलाइंस
टीके के लिए 12 साल की उम्र पूरी होनी चाहिए
टीका लगवाना है तो जन्मतिथि 16 मार्च 2010 के बाद की न हो
12 से 14 एज ग्रुप के बच्चों को बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन Corbevax लगेगी
Corbevax की दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर दी जाएगी.
वैक्सीनेशन के लिए CoWIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा
एक मोबाइल नंबर पर 4 लोगों का नाम दर्ज हो सकता है
पहले की तरह ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी मिलेगी