China disputed territory in Bhutan: चीन अपनी हड़प नीति से बाज़ नहीं आ रहा है. वो अब भूटान से लगे विवादित क्षेत्रों में गांवों का निर्माण कर रहा है, जो डोकलाम पठार (Doklam plateau) से 30 किमी से भी कम दूरी पर है. यह खुलासा हाई-रिजॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों (high-resolution satellite images) के सामने आने से हुआ है.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक भूटान से बिल्कुल सटे विवादित क्षेत्र में चीन संभवत: कम से कम दो बड़े इंटरकनेक्टेड गांवों का निर्माण कर रहा है. जो भारत, भूटान और चीन की सीमाओं के जंक्शन पर डोकलाम क्षेत्र से 9 से 27 किमी की दूरी पर है. ये वही जगह है जहां साल 2017 में भारत और चीन के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी. तब भारतीय सैनिकों ने चीन की सड़क निर्माण गतिविधि को रोक दिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक Intel लैब के टॉप रिसर्चर डेमियन साइमोन ने इसकी पुष्टि की है. साइमोन ने ही पिछले साल नवंबर में इस नई साइट की पहचान की थी. तस्वीरों में शैलों जैसे संरचना देखी जा सकती हैं, जो निर्माणाधीन हैं. तस्वीरों से यह भी साफ है कि कुछ और निर्माण कार्य चल रहा है. तस्वीरों में भारी मशीनरी और दूसरे उपकरण भी दिख रहे हैं. हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि ये बस्तियां सैन्य बलों के लिए हैं या किसी एक देश की जमीन पर कब्जा है.