India-China Standoff: भारत और चीन (Indo-China) के बीच एक बार फिर से LAC पर टकराव हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 दिसंबर की रात को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिक भिड़ गए. इस हिंसा में चीन के ज्यादा सैनिकों के घायल होने की खबर है. वहीं भारत के 6 जवान घायल हुए हैं. इन जवानों को इलाज के लिए गुवाहाटी (Guwahati) लाया गया है. यहां 151 बेस हॉस्पिटल में घायल सैनिकों का इलाज चल रहा है. इस घटना ने एक बार फिर गलवान (Galwan) घाटी में हुई हिंसक झड़प की याद दिला दी है जिसमें भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद हुए थे.
ये भी पढ़ें: Indo China Clash: अरुणाचल में भारतीय सेना ने चीन के 300 सैनिकों को खदेड़ा, तवांग में दिया मुंहतोड़ जवाब
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में घटी थी घटना
बता दें कि करीब 30 महीने पहले पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून साल 2020 को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें भारतीय सेना के कर्नल समेत 20 सैनिक शहीद हो गए थे. चीन ने भी इसे लेकर बयान जारी किया था मगर ये नहीं बताया कि उसके कितने सैनिकों की मौत हुई. लेकिन फरवरी, 2021 में चीन ने गलवान घाटी झड़प में मरने वाले अपने 4 सैनिकों को मरणोपरांत मेडल देने की घोषणा की.