केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) की सोमवार से शुरू होने वाली अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा का पड़ोसी देश चीन ने विरोध किया है. लगातार भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण करते हुए चीन बेहद हास्यास्पद तरीके से इस बात को लेकर आपत्ति जता रहा है और सवाल उठा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह चीन(china) सीमा से सटे भारतीय क्षेत्रों का दौरा क्यों कर रहे हैं.
ये भी देखे:जैसलमेर से 9 किलो हेरोइन बरामद, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 करोड़ रुपए
चीन ने किया गृह मंत्री शाह के अरुणाचल दौरे का विरोध
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार चीन ने गृह मंत्री शाह के दौरे को लेकर कहा कि वह भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)की यात्रा का दृढ़ता से विरोध करता है क्योंकि इससे सीमावर्ती क्षेत्र में चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन हो रहा है.