China Pneumonia: चीन में फैल रही नई बीमारी जिसका नाम Pneumonia (china pneumonia outbreak) बताया जा रहा है, लगातर इस बीमारी के संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. चीन में विशेषकर बच्चों में सांस संबंधी बीमारियों में हो रही तेजी से बढ़ोतरी के मद्देनजर भारत सरकार (Indian government) भी अलर्ट (Alert) हो गई है.
भारत सरकार कई राज्यों को स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार से मिले निर्देश के बाद राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों ने अपने स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को अलर्ट पर रखा है.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायल ने 30 फिलिस्तीनी कैदी तो हमास ने 12 नागरिकों को किया रिहा
केंद्र के निर्देश के बाद राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक और तमिलनाडु सरकारों ने भी नागरिकों को बीमारियों के संबंध में मौसमी फ्लू के प्रति सचेत रहने के लिए एक सलाह जारी की है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी एडवाइजरी में संबंधित अधिकारियों से बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए एक कार्य योजना तैयार करने को कहा है.