China Population: दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश चीन अब अपने नागिरकों को शादी करने पर इनाम दे रही है. दरअसल, चीन की सरकार जन्म दर में आई लगातार रिकॉर्ड गिरावट को लेकर बेहद चिंतित है. ऐसे में युवाओं को शादी के लिए प्रोत्साहित करने के नए नए तरीके ढूढ़ा है. इसके लिए बाजापता सरकारी नोटिस निकाल कर युवाओं को जानकारी दी जा रही है.
सरकार शादी करने वाले कपल को दे रही है 11 हजार रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कड़ी में पूर्वी चीन में एक काउंटी ऐसे जोड़ों को 1,000 युआन यानी करीब 11,321 रुपये का ‘इनाम’ दे रही है, जिनमें दुल्हन की उम्र 25 वर्ष या उससे कम है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार नोटिस में कहा गया था कि यह इनाम सही उम्र में पहली शादी करने और सही समय पर बच्चे पैदा करने को बढ़ावा देने के लिए है.