China Remarks On Arunachal Pradesh: पीएम मोदी की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा के चीन लगातार इस क्षेत्र को लेकर बयान दे रहा है. इस बीच अब चीनी सेना ने पूरे प्रदेश में अपना दावा दोहराया दिया है. दरअसल, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सेना ने अरुणाचल प्रदेश को अपना स्वाभाविक हिस्सा बताया है.
बता दें कि चीन अरुणाचल प्रदेश पर दक्षिण तिब्बत के रूप में दावा करता है और अपने दावों को हाइलाइट करने के लिए नियमित रूप से भारतीय नेताओं की राज्य की यात्राओं पर आपत्ति जताता है. चीन मे इस क्षेत्र का नाम जैंगनान भी रखा है.
भारत ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावों को बार-बार खारिज किया है. भारत ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है.