LAC के पास चीनी सेना ने गांव बसाए हैं जिसकी जानकारी भारतीय सेना ने दी. भारतीय सेना के ईस्टर्न कमांड के ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कालिता ने कहा कि चीन की पिपुल्स लिबरेश आर्मी (PLA) अरुणाचल प्रदेश से लगी सीमा के पास अपनी ताकत बढ़ा रही है. चीन, तिब्बत रिजन में LAC के पास बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चरल डेलवपमेंट कर रहा है. साथ ही चीन अपने बॉर्डर के पास रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने में लगा है.
ये भी देखें । PM Modi Lucknow Visit: योगी के मंत्रियों को PM की नसीहत- अभी से ही लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाएं
जनरल आरपी कालिता ने कहा कि इस क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव पर भारत पैनी नजर बनाए हुए हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपनी क्षमता में इजाफा कर रहा है. भारतीय सेना मैकेनिज्म डेवलप करने में जुटी है. इसी कड़ी में भारतीय सेना ने LAC पर दूसरे अहम मोर्चों से सैनिकों को बुलाकर अतिरिक्त छह डिवीजन तैनात की हैं. इनमें लद्दाख में पाकिस्तान के मोर्चे पर तैनात जवान और पूर्वोत्तर में आतंकवाद रोधी अभियान में जुटे सैनिक भी शामिल हैं.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
इससे पहले नवंबर 2021 में अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था कि अरुणाचल प्रदेश में LAC पर चीन ने गांव बसाए हैं. बताया गया कि इन गांवों में चीन ने अपनी चौकी भी बनाई है. ख़बरों की मानें तो चीन अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों पर अपना दावा करता रहा है. अहम ये है कि इन इलाकों में जहां चीन अपना इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करता है वहीं भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर का विरोध करता है.