पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच लंबे समय से चल रहे तनाव के बीच अब नए साल में चीन की एक और नापाक हरकत सामने आई है. दरअसल, चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने 1 जनवरी को चीनी सैनिकों का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भारतीय सीमा के पास गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिक अपमे नागरिकों को नए साल की बधाई दे रहे है. वीडियो में चीनी सैनिक जहां खड़े हैं, उसके पीछे पहाड़ी पर चीनी भाषा में लिखा हुआ नजर आ रहा है, 'कभी एक इंच जमीन नहीं देंगे.
चीन ने अपने सैनिकों का एक और वीडियो जारी किया, जिसमें चीनी झंडे (China's National Flag) को गलवान घाटी पर फहराया जा रहा है. दोनों ही वीडियों के सामने आने के बाद ट्विटर पर गलवान तेजी से ट्रेंड कर रहा है. कई लोगों ने वीडियो को चीन का नया प्रोपगेंडा बताया है. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से फिलहाल इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
वहीं विपक्ष अब इस मुद्दे पर सवाल कर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने इन वीडियो को लेकर ट्वीट किया है कि 'गलवान पर हमारा तिरंगा ही अच्छा लगता है. चीन को जवाब देना होगा. मोदी जी, चुप्पी तोड़ो!'