China Train Collision: चीन में शुक्रवार को एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ. चीनी सरकारी मीडिया के मुताबिक बीजिंग मेट्रो में शाम को भीड़-भाड़ वाले वक्त में ये दुर्घटना हुई, इसमें एक मेट्रो ट्रेन ने दूसरे ट्रेन को टक्कर मार दी.
अधिकारियों के मुताबिक पटरियों पर भारी बर्फबारी के कारण फिसलन हो रही थी जिसकी वजह से ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा वहीं दूसरी ओर से आ रही ट्रेन सामने आ गई और दोनों ट्रेन टकरा गईं.
इस दुर्घटना में 515 लोग घायल हुए जिनमें से 102 लोगों की हालत गंभीर है जबकि 423 लोगों को छुट्टी दे दी गई है.